रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल का तबादला… अब संभालेंगे टिहरी जिले की कमान

May 21, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में गुरुवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें आईएएस मंगेश घिल्डियाल, आईएएस नितेश कुमार, आईएएस हरवंश सिंह, आईएएस अरविंद सिंह ,आईएएस बृजेश कुमार, आईएएस वी षणमुगम, आईएएस नीरज खैरवाल, आईएएस दीपेंद्र चौधरी, आईएएस वंदना, आईएएस ओम प्रकाश, आईएएस आनंद वर्धन, आईएएस रमेश कुमार सुधांशु, आईएएस अमित सिंह नेगी, आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम, आईएएस शैलेश बगौली और आईएएस सौरव गहरवार के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

IAS मंगेश घिल्डियाल संभालेंगे टिहरी जिले की कमान

आईएएस मंगेश घिल्डियाल अब टिहरी जिले के जिलाधिकारी और  पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। तबादले से पहले IAS मंगेश घिल्डियाल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे। आपको बता दें कि IAS मंगेश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग का डीएम रहते हुए तीन साल हो चुके थे। रुद्रप्रयाग में उनके कार्य की हमेशा सराहना की गई। रुद्रप्रयाग की जनता में वह खासे लोकप्रिय भी रहे हैं। उन्होंने जनता हित में हमेशा कार्य कर जनता की समस्याओं का समाधान किया है। वहीं अब रुद्रप्रयाग जिले को बतौर जिलाधिकारी IAS वंदना संभालेंगी।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश में गहराता जा रहा है कोरोना संकट… गुरुवार दोपहर तक सामने आए सात नए मामले 

संवाद365/काजल

49998

You may also like