देहरादून भी न बच सका …. अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

May 15, 2019 | samvaad365

कुछ समय पहले का किस्सा तो आपको याद ही होगा… जब हरिद्वार में जहरीली शराब से कई मौतें हो गई थी. उसके बाद से ही कई जगहों पर कच्ची शराब की अवैध भट्टियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था. और प्रदेश की कई जगहों पर अवैध शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ भी हुआ था. अब देहरादून में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. हरिद्वार बाइपास पर महीनों से चल रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से तीन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जबकि एक हरियाणा का रहने वाला है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और बोतलों को सील पैक करने के उपकरण बरामद हुए हैं.

एसएसपी का बयान

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि शहर में काफी दिनों से नकली शराब बेचे की जाने की सूचना मिल रही थी…..  इस पर मुखबिर तंत्र को खंगाला गया तो पता चला कि हरिद्वार बाइपास पर एक वर्कशॉप में नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा है….  एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ जया बलूनी के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी और रानीपोखरी थाने की पुलिस ने वर्कशाप पर छापा मारा गया और ये भंडाफोड़ किया गया….  निवेदिता कुकरेती, SSP देहरादून 

वहीं इस मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया एक आरोपी संजय पुराना शराब तस्कर है. और दूसरा रवि पहले हरियाणा से शराब तस्करी किया करता था…  बाद में शराब फैक्ट्री लगाने की योजना बनाई. हरिद्वार रोड पर वर्कशॉप किराये पर लिया और धंधा शुरू कर दिया. खुलासे में पता चला कि शराब बनाने के लिए रॉ मैटेरियल, स्प्रिट व अल्कोहल सोनू सरदार रविंद्र पाल हरियाणा से लाता था.

बहरहाल पुलिस ने देहरादून जैसे शहर में अवैध रूप से चल रही इस शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ तो कर दिया है लेकिन पुलिस के सामने चुनौति ये भी है कि क्या सिर्फ यही एक फैक्ट्री थी या फिर ऐसी ही और फैक्ट्री देहरादून में चल रही हैं.

देहरादून/कुलदीप

”खबरों के शानदार अनुभव के लिए प्ले स्टोर से संवाद 365 का एप भी डाउनलोड करें”

यह खबर भी पढ़ें – बद्रीनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

यह खबर भी पढ़ें – फिर से बाबा केदार के दर पर आ सकते हैं पीएम मोदी..इस दिन हो सकता है कार्यक्रम !

 

 

37587

You may also like