देहरादून: संविधान दिवस पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

November 28, 2020 | samvaad365

देहरादून: उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज देहरादून में 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जबकि कुलपति प्रो० देवेन्द्र पाठक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.

कोरोना प्रोटोकॉल और सावधानियों के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों ने उपथित होकर कार्यक्रम में भागीदारी की जबकि छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. लंबे समय के बाद आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम को लेकर सभी में भरपूर उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम का आयोजन लॉ कॉलेज के विधिक सहायता केन्द्र के तत्वाधान में किया गया जिसमें राष्ट्रिय सेवा योजना (एन०एस०एस०) के स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा.

इस मौके पर रक्दान शिविर का आयोजन भी किया गया. शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने और विधिक सहायता केन्द्र समेत एन०एस०एस० से जुड़े छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की.

कार्यक्रम में इस अवसर पर UFC के सुचिबद्ध और लॉ कॉलेज देहरादून द्वारा प्रमाणित ‘देहरादून लॉ रिव्यू’ के 12वें संस्करण का विमोचन किया गया.

कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी, कुलपति देवेन्द्र पाठक, लॉ कॉलेज के प्रधान अध्यापक राजेश बहुगुणा समेत कई लोगों ने कार्यक्रम में संबोधन दिया. कुलाधिपति ने अपने संबोधन में आयोजन के लिए लॉ कॉलेज के विधिक सहायता केन्द्र और विशेष सहयोग के लिए राष्ट्रिय सेवा योजना (एन०एस०एस०) की सराहना की.

कार्यक्रम में कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी, कुलपति देवेन्द्र पाठक, प्राचार्य राजेश बहुगुणा के साथ-साथ डा० अजय सिंह, डा० जयदेव, डा० अजय कुमार, डा० एस०के० शाह, डा० मनीष बोडोनी, डा० श्रेया गोयल, डा० एन० सी० उनियाल, के० बी० पोखरियाल, डा० पूनम रावत, डा० जितेन्द्र सिन्हा, कुमार आशुतोष, डा० सोनल शर्मा, ईकबाल सिंह, वैभव उनियाल, संदीप कुमार, डा० अमित सेमवाल, रमाकांत त्रिपाठी, डा० लक्ष्मी प्रिया मौजूद रहीं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-देहरादून: रविशंकर प्रसाद ने किया इन्क्यूबेशन केन्द्र का शिलान्यास, त्रिवेंद्र बोले देहरादून में बनेगी रोबोटिक लैब

56233

You may also like