देहरादून: एलजीबीटी समुदाय ने निकाली प्राइड वॉक, परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर निकाली रैली

July 25, 2022 | samvaad365

बिरंगे पोस्टर और फ्लैग लेकर एलजीबीटी समुदाय ने प्राइड वॉक निकाली। प्रयोजन कल्याण समिति की ओर से ट्रांसजेंडरों ने तृतीय गर्वोत्सव रैली निकालकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।

सभी ट्रांसजेंडर देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए उसके बाद एश्ले हॉल,बेहल चौक ,ईसी रोड़ सर्वे चौक से होते हैं वापस परेड ग्राउंड पहुंचे और रैली का समापन किया। इस दौरान ट्रांसजेंडर वेंकटेश ने कहा कि भारतीय सभ्यता के अनुसार सबको अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है और हम सबको इस सत्य को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राइड वॉक में कई लोगों ने हिस्सा लिया है और इस वॉक के माध्यम से सेलिब्रेशन ऑफ लव इक्वलिटी का मैसेज देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर रिकॉग्निशन दिया था, किंतु 8 वर्ष बीतने के बावजूद आज भी कई जगहों पर ट्रांसजेंडर्स को मान्यता नहीं दी जाती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर्स पर ट्रांसजेंडरों के लिए बेड उपलब्ध नहीं थे जबकि महिलाओं और पुरुषों के लिए बेड्स का अभाव नहीं दिखा। वेंकटेश का कहना है कि गरीबी के कारण ट्रांसजेंटर अपना इलाज किसी निजी अस्पताल में कराने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में सरकार को एलजीबीटी समुदाय के लिए अन्य लोगों की भांति सुविधाए उपलब्ध करानी चाहिए। वही दिल्ली से आए अभिनव का कहना है कि सबको अपनी इच्छा से जीने का अधिकार होना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जीवन मे जैसे चाहे जीने की आजादी मिलनी चाहिए।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: 9 अगस्त को भारत जोड़ो संकल्प यात्रा शुरु करेगी कांग्रेस, नेता और कार्यकर्ता करेंगे 75 किलोमीटर की पदयात्रा

 

78921

You may also like