देहरादून: लाभार्थियों को सौंपे गए पेंशन पट्टे

November 5, 2020 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बृहस्पतिवार को देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के स्वयंसेवी वीरेश शर्मा और श्रीमती सुशीला बेलवाल ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत पेंशन पट्टों को सौंपा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लाभार्थियों को पेंशन के पट्टे सौंपे. उन्होंने वीरेश शर्मा और श्रीमती सुशीला बेलवाल की सराहना करते हुए कहा कि ‘पूरे कोविड काल के लॉक डाउन में जिस प्रकार से जरूरतमंद लोगों के बीच शर्मा दंपति ने देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के साथ मिल कर सेवा की है वो सराहनीय है और राजनैतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है’। धस्माना ने कहा कि राजनीति का क्षेत्र बहुत व्यापक है किंतु उसमें अगर सेवा भाव प्राथमिकता में हो तो उससे बेहतर कोई काम नहीं है क्योंकि शाशन प्रशाषन चलाने वाले के भीतर अगर सेवा भाव मूल में होगा तो वह कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करेगा. इस अवसर पर वीरेश शर्मा,  राजेश चमोली , सुलेमान,  सुशीला बेलवाल, आदर्श सूद और पेंशन पट्टा पाने वाली लाभार्थी उपस्थित रहे।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- डोबरा चांठी पुल निर्माण में बीजेपी की वजह से हुई देरी- प्रीतम सिंह

55640

You may also like