देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना: मुख्य सचिव ने की बैठक, कहा समय पर पूरे हों सारे काम

November 26, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की उच्च स्तरीय संचालन समिति बैठक हुई. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परियोजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए परियोजना को समय पर पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सड़कों के निर्माण में डक्ट का कार्य पूर्ण होने के बाद ही ब्लैक टॉपिंग का कार्य किया जाए.

बैठक में सीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून में इलैक्ट्रिक बस परियोजना शुरू किए जाने के लिए प्रोटो बस इस हफ्ते देहरादून आ जाएगी, जिसमें मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रोटो बस को महिलाओं को समर्पित करते हुए केवल महिलाओं के लिए चलाया जाए. मुख्य सचिव ने कहा की इलैक्ट्रिक बसों के संचालन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए.

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत देहरादून शहर के 3 सरकारी स्कूलों का विकास स्मार्ट स्कूल के रूप में किया गया है. वहीं परेड ग्राउंड जीर्णोधार के अन्तर्गत बाह्य नाली और 480 मी0 की आन्तरिक नालियों का काम हो चुका है.  साथ ही वीआईपी स्टेज, वर्षा जल संग्रहण टैंक का काम भी चल रहा है. साथ ही 24 वॉटर ए.टी.एम. में से 15 वॉटर एटीम लगाए जा चुके हैं.

बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव आर.के. सुधांशु, शैलेश बगोली और सौजन्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-सौंग बांध परियोजना: 2050 तक देहरादून समेत आस-पास क्षेत्रों में ग्रेविटी आधारित पेयजल की सुविधा

56197

You may also like