देहरादून: सिटी बसों और स्कूल बसों पर परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा

May 14, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून में डग्गा मारी के खेल पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. जिसे लेकर  परिवहन विभाग लगातार आईएसबीटी के आसपास क्षेत्रों में डग्गामार वाहनों को सीज कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अब परिवहन विभाग ने सिटी बस और स्कूली बसों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसको लेकर एआरटीओ अरविंद कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर मे चल सिटी बसों की लगातार शिकायते मिल रही हैं. कि सिटी बसों में सवारियों को कंडक्टर टिकट नहीं देते हैं. और ना ही वर्दी में रहते हैं जिसे लेकर मंगलवार से परिवहन विभाग अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. जो कि राजधानी देहरादून के अलग अलग रूटों पर यह अभियान चलाया जाएगा और  साथ ही चालक व परिचालक को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी चालक और परिचालक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के साथ ही चालान भी किया जाएगा.

देहरादून/ कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें – गजब का पहाड़ः… जहां भगवान भरोसे चल रहा है पोखरी ब्लॉक …!!

37547

You may also like