..एक बार फिर से आमने सामने हरदा और इंदिरा…

May 14, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के बड़े.बड़े नेता एक बार फिर से आमने.सामने आ गए हैं. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत को दलित युवक की हत्या के विरोध में उपवास कार्यक्रम किए जाने के बाद आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नसीहत दी है की वे कोई भी कार्यक्रम करें तो पार्टी संगठन को साथ में लेकर चलें. इंदिरा ने यह बयान  हरीश रावत के 1 घण्टे के उपवास कार्यक्रम के ऊपर दिया.

 उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया की …

कोई भी पार्टी संगठन से बड़ा नही है. और ना ही किसी को राजनीतिक मर्यादाओं को पार करना चाहिए. क्योंकि प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष सबसे बड़े हैं उनकी रायशुमारी किसी भी कार्यक्रम के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा की अब हम राजनीति के अंतिम पड़ाव की ओर हैं लिहाज़ा इस तरह की चीजें शोभा नही देती. क्योंकि पार्टी में हर काम सिस्टम से होता है. ऐसा इसलिए भी है की जब हरीश रावत मुख्यमंत्री थे तो वे भी उनकी रायशुमारी के बिना कोई काम आगे नही करती थी.

ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: सिटी बसों और स्कूल बसों पर परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा

 

37551

You may also like