UKSSSC पेपर लीक मामले में बोले CM धामी : उम्मीदवारों का अहित नहीं होने देंगे, भर्ती परीक्षाएं कराएंगे

August 12, 2022 | samvaad365

देहरादून : UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बीते दिन डीजीपी ने पीसी कर मामले की पूर्ण जानकारी दी और ऐसा करने वालों को सक्त चेतावनी भी दी. इस दौरान डीजीपी ने एसटीएफ टीम का उत्साहवर्धन किया.

इस मामले में सीएम धामी ने कहा कि उम्मीदवारों का अहित नहीं होने देंगे, भर्ती परीक्षाएं कराएंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रस्तावित परीक्षाएं कराने के लिए दूसरे आयोग का सहयोग लिया जा सकता है, उन्होंने लोक सेवा आयोग का नाम लिए बगैर कहा कि इस विकल्प पर सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता उम्मीदवारों के हित को सुरक्षित रखना है। हम परीक्षाएं कराने के लिए व्यवस्थाएं बनाएंगे और अन्य आयोगों का सहयोग लेने पर भी विचार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, यदि मामले में दोषी पाया गया तो छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में बेहद सख्त है और इसकी तह तक पहुंचेगी। इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आज भी कुछ और जानकारियां सामने आई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि मामले के दोषियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू के त्यागपत्र के बाद प्रस्तावित परीक्षाओं के अधर में लटक जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए उम्मीदवारों का हित सर्वोपरि है। इस मामले में सरकार जो भी उचित होगा, वह करेगी। माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार अधीनस्थ चयन आयोग में बने हालातों के मद्देनजर लोक सेवा आयोग या अन्य किसी आयोग के सहयोग से परीक्षाएं आयोजित कर सकती है।

संवाद 365, दीपिका

 

ये भी पढ़ें :UKSSSC पेपर लीक मामला : 50 अभ्यर्थियों ने नकल करके पास की परीक्षा, अपर निजी सचिव समेत अब तक15 गिरफ्तार

 

 

80001

You may also like