युवाओं के लिए खुशखबरी : अब वोटर लिस्‍ट में नाम जोड़ने के लिए मिलेंगे चार मौके

August 4, 2022 | samvaad365

देहरादून:  17 साल की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए साल में चार मौके मिलेंगे। बता दें कि जनवरी, अप्रैल, जुलाई और 1 अक्टूबर तक 18 साल पूरे कर रहे हों तो इनके नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे।

बता दें कि अभी तक हर साल 1 जनवरी को 17 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को ही यह मौका मिल पाता था। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग अब मतदाताओं को आधार कार्ड से भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है। मतदाता स्वैच्छिक रूप से अपने पहचान पत्र में आधार नंबर भी दर्ज करा सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बुधवार को सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु अब से एक साल में चार अर्हता तिथियां नियत की गयी हैं. इसके बाद अब से वर्ष में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर के आधार पर निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किया जा सकता है.

उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग की तरफ से युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अब और भी ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. अब तक केवल साल में एक बार ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने का प्रावधान था, लेकिन अब साल में 4 बार युवाओं के पास वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका होगा. निर्वाचन आयोग की तरफ से आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई इस दौरान चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के सुझाव भी लिए गए।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें : सहस्रधारा में भारी बारिश का कहर, घरों में घुसा मलबा, चार मावेशी दबकर मरे

79460

You may also like