कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बड़ा बयान

August 3, 2022 | samvaad365

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. एक बार फिर से कोरना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन 24 घंटे में 346 मामले सामने आए तो वहीं 3 मरीजों की मौत हुई। वहीं स्कूल औऱ कॉलेजों में भी छात्र-छात्राएं कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिससे एक बार फिर से अभिभावकों की चिंता बढ़ गए है,

बता दें कि इसको लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है.बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में कोरोना के केस बढ़ने पर नई एसओपी जारी होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए 346 नए मामलों में सर्वाधिक 188 देहरादून के हैं। स्कूलों से भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिससे छात्र छात्राओं के लिए खतरा बढ़ गया है

लेकिन मंत्री ने साफ किया है कि अगर मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो नई एसओपी जारी होगी.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :ये कैसी स्मार्ट सिटी : बारिश से पानी-पानी हुआ देहरादून, सड़कें बनी तालाब

 

79449

You may also like