पौड़ी SDM की अभद्रता भरी वीडियो से कांग्रेस में उबाल, गांधी पार्क में हरदा समेत धरने पर बैठे कांग्रेसी

August 22, 2022 | samvaad365

देहरादून : पौड़ी में एसडीएम और कांग्रेस के युवा नेता नितिन बिष्ट के बीच हुआ विवाद अब गहराता जा रहा है. कांग्रेस में उबाल है. इसी विरोध में आज पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से एसडीएम को निलंबिन करने की मांग की।

आज गांधी पार्क में धरने पर पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ विधायक प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल समेत अनेक नेताओं ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर एसडीएम और कांग्रेस नेता के बीच हुई बहस का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.ये विवाद तहसील पौड़ी परिसर में बीते शनिवार देर शाम अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रमाणपत्र बनवाए जाने को लेकर हुआ था। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता नितिन बिष्ट के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. पौड़ी प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मीडिया को दिए बयान और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अग्निवीर भर्ती में प्रमाणपत्र को लेकर परेशान युवाओं की समस्या उठाने पर युवा नितिन बिष्ट पर मुकदमा दर्ज करना गलत है। उन्होंने एसडीएम पर सक्त कार्रवाई करने की मांग की

कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोशल मीडिया पर विवाद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। युवा कांग्रेस के साथी ने एसडीएम को प्रमाणपत्र, युवाओं की भोजन की व्यवस्था के लिए पूछा, तो एसडीएम ने अभद्रता की।

संवाद 365, दीपिका रावत भंडारी
80397

You may also like