VIDEO : विधायक ने दिखाया अपनी ही सरकार को आईना, खुद देखा मौत का मुंह, पता चला कैसे बच्चे-ग्रामीण जी रहे जिंदगी

August 22, 2022 | samvaad365

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लाख दावे करती है. पलायन रोकने से लेकर ग्रामीणों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के हर बार चुनाव में वादे किए जाते हैं लेकिन उसकी पोल खुलती भी दिख जाती है. भाजपा सरकार के दावे की पोल इस बार किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके ह विधायक ने खोली.

जी हां पुरोला विधायक दुर्गेश लाल का एक वीडियो वायरल हो रही है जो सरकार को आईना दिखा रही है कि आखिर गांव के लोग किस हाल में जी रहे हैं. बता दें कि बीते दिन समय निकाल कर जब पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने विधानसभा क्षेत्र में गए तो उनके हाथ पैर फूल गए. वायरल वीडियो में विधायक जी पेड़ को सहारा बना कर घिसटते हुए नाला पार कर रहे हैं और सामने से उनके सपोर्टर उनकी इस मेहनत की वीडियो बना रहे हैं. इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, बेटे समेत हुआ फरार, आज होगा गैर जमानती वारंट जारी

दूसरी वीडियो में स्कूली बच्चे भी इसी नाले को पार कर रहे हैं. ये वीडियो देख कहा जा सकता है कि पहाड़ के लोगों का जीवन बहुत कठिन है. कैसे बच्चे पढ़ाई को जरुरी मानते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बच्चे ही नहीं इस क्षेत्र के लोगों को न जाने कब से इसी तरह के हालातों से गुजरना पड़ रहा है.

बता दें कि मोरी तहसील में बीती 10 अगस्त को भारी वर्षा हुई थी. जिससे नैटवाड़-सांकरी मोटर मार्ग पर फफराला गदेरे के पास बनी पुलिया उफान से बह गई. जिससे पंचगाई और बाडसू पट्टी के लगभग 20 गांवों का सम्पर्क मोरी तहसील से टूटा गया. बीते कई दिनों से इस मार्ग की सुध लेने वहां कोई नहीं आया. अब ग्रामीणों ने अपनी आवहजी के लिए पेड़ का सहारा लिया है. ग्रामीण पेड़ का सहारा लेकर नाला पार कर रहे हैं. वहीं अब विधायक ये देखने के लिए मौके पर पहुंचे और हालात देखे.

 

80401

You may also like