आशा कार्यकत्रियों की मांग निश्चित किया जाए मानदेय

July 22, 2020 | samvaad365

कोरोना काल में अपनी अहम भागीदारी निभाने वाली आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकत्रियों ने टिहरी के जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय मे अपनी अहम मांगो को लेकर एक सामुहिक बैठक आयोजित की। बैठक में संगठन की प्रदेश महामन्त्री रेनु नेगी व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भण्डारी, कोषाध्यक्ष संगीता विजल्वाण भी उपस्थित थे. उनका कहना था कि  आशाओ को निर्धारित व कार्य के अनुरूप मानदेय नही दिया जा रहा इसी को देखते हुए उन्होंने 24,000 मानदेय व आशा कार्यकत्री को 18,000 मानदेय की मांग की है. साथ ही कोविड 19 के तहत प्रत्येक दिन के हिसाब से 500 रू० की धनराशी दिए जाने की मांग की है.

(संवाद 365/ सुनील सजवाण )

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने ली ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण के कार्यों की जानकारी

52179

You may also like