पुणे में उत्तराखंडी युवक की संदिग्ध मौत पर जांच की मांग

November 13, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी के रहने वाले देवचंद (32 साल ) पुणे के एक होटल मे नौकरी करते थे. 6 नवंबर को देवचंद रमोला का शव होटल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. देवचंद रमोला उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल गांव के रहने वाले थे. उनका परिवार बेहद ही गरीब है परिजनों का कहना है कि देवचंद ने 6 नवंबर को उनसे बात की थी. अगले ही दिन देवचंद की मौत की खबर परिजनों को मिली.

परिजनों का कहना है कि देवचंद की मौत गला काटने से हुई है लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. साथ ही होटल के मालिक पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि होटल मालिक ने शव परिजनों को देने से इनकार कर दिया था. लेकिन परिजनों ने किसी तरह से शव को ले लिया सोमवार को उनके पैतृक गांव में देवचंद का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीण देवचंद की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि इस बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी बात की जाएगी.

(संवाद 365/काजल)

यह खबर भी पढ़ें-अब दक्षिण भारत में लगेगा उत्तराखंडी मंडाण… आप भी हो जाइए तैयार

43436

You may also like