अग्निपथ योजना के विरोध में महिला मंच का प्रदर्शन, गांधी पार्क के बाहर थाली बजाकर जताया विरोध

June 28, 2022 | samvaad365

राजधानी देहरादून में अग्नीपथ योजना के विरोध में तमाम सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड महिला मंच की महिलाओं ने गांधी पार्क के बाहर एकत्रित होकर सेना की अग्निपथ योजना का थाली बजाकर विरोध किया

महिलाओं का कहना है कि 4 साल के बाद युवाओं का क्या होगा और क्या सभी युवाओं को दोबारा रोजगार मिल पाएगा इसकी गारंटी सरकार को देनी चाहिए। उत्तराखंड महिला मंच के संयोजक कमला पंत ने कहा कि यह प्रदेश सैन्य बहुल प्रदेश है, पर यहां के युवाओं और जनजीवन पर इस योजना का गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार कोरोना को भगाने के लिए लोगों से थालियां बजवाई, उसी तरह आज महिलाएं इस योजना को भगाने के लिए थालियां बजाने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे व्यक्ति को मात्र 4 साल की सेवाओं के बाद रिटायर कर देगी जो अपने देश को महफूज रखने के लिए सरहदों पर जाकर देश की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी जबकि राजनेताओं को आजीवन पेंशन का लाभ दिया जाता है। कमला पंत ने सरकार से योजना को वापस लेकर पुरानी भर्ती योजना बहाल करने की भी मांग उठाई।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- रुड़की: कार सवार युवकों ने चलती कार में 6 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया, खबर से महिला आयोग की अध्यक्ष सख्ते में

 

77729

You may also like