धनोल्टी: सुवाखोली में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

May 14, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते जहां लोग इन दिनों अपने घरों में हैं वहीं कोरोना को मात देने के लिए और सभी की रक्षा के लिए स्वयं को खतरे में डालने वाले कोरोना योद्धा चाहे उनमें हमारे डॉक्टरनर्सपुलिससफाई कर्मचारीअन्य विभिन्न विभागों का स्टाफ ही क्यों न हो, ये सभी रात दिन अपनी ड्यूटी करके लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे है

इसी के चलते टिहरी व देहरादून की सीमा सुवाखोली में बने चेक पोस्ट पर दिन रात कार्यरत कोरोना योद्धाओं का सम्मान आज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणाजिला पंचायत बगंलो की काण्डी से सदस्य अभिलाष कुमारभाजपा के मण्डल महामन्त्री व पूर्व प्रधान पृथ्वी सिहं रावतसदस्य क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि दीपेन्द्र रावत ने पुष्प वर्षा व पुष्प भेंट करके किया

वहीं सुवाखोली में चेक पोस्ट पर तैनात नोडल अधिकारी महावीर थपलियाल ने कहा की वह अपनी पूरी टीम जिनमें प्रशासनपुलिसपी आर डीस्वास्थहोमगार्ड व अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ अपनी ड्यूटी अदा कर रहे हैं और इस प्रकार के सम्मान से उन्हें इस विकट दौर में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र राणा ने कहा की सुवाखोली टिहरी व देहरादून की सीमा रेखा है जहां से उत्तरकाशी के लिए भी लोग निकलते हैं जिस कारण इस चेक पोस्ट पर विगत दो महीने से लगातार कार्य कर रहे कर्म योद्धा कोरोना योद्धा के रूप में अपनी चिन्ता न करते हुए समाज की चिन्ता में कार्य कर रहे हैं जिनका सम्मान आज उनके द्वारा किया गया

सुवाखोली चेक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी निभा रहे कोरोना योद्धाओं में महावीर थपलियाल जलागम विभाग नोडल अधिकारीनरेन्द्र रावत जलागम विभागडा० एस० एल० विश्वकर्मा स्वास्थ विभागगोकल राम लोक निर्माण विभाग देवेन्द्र लोक निर्माण विभागआशिष भट्ट चौकी इंजार्च धनोल्टीमनोज बलोदी पुलिसरणवीर सिंह पंवार पी आर डीशुभम रावतदिनेशभुदेवललिता प्रसाद आदि का सम्मान पुष्प वर्षा व पुष्प भेंट करके किया गया

यह खबर भी पढ़ें-CORONAVIRUS: दून में दो मसूरी में एक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, राज्य में कुल मामले हुए 75

यह खबर भी पढ़ें-अभी तक 6 लाख करोड़ के पैकेज की 10 बड़ी बातें जानिए

संवाद365/सुनील सजवाण

49742

You may also like