टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताई जिले में कोरोना की क्या है स्थिति

June 24, 2020 | samvaad365

टिहरी के जिला सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोविड को लेकर एक प्रेस वार्ता की। उन्होने बताया कि अब तक 377 केस रिपोर्ट किये गये हैं. जिनमें अब तक 315 पेशेंट को डिस्चार्ज किया जा चुका है, साथ ही कुछ लोगों को सात दिन के संस्थागत क्वारेंटीन में रखा गया है. अभी जिले में 62 केस एक्टिव हैं. अब तक 3730  सैम्पल भेजे जा चुके हैं. 401 केस ऐसे हैं जो पेन्डिंग हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बीस टीमें गठित की गई है जो कंटेनमेंट जोन में घरों में सर्विलांस का कार्य करेगी. उन्होने बताया कि जिला अस्पताल टिहरी व देवप्रयाग अस्पताल में ओपीडी चालू है,  नरेन्द्रनगर में 80 से बढ़ाकर ऑक्सीजन बेड 250 तक किये जा रहे हैं.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह भी पढ़ें-टिहरी: मुड़िया गांव में दो युवक कोरोना पॉजिटिव, दोनो को भेजा गया कोविड केयर सेंटर

 

51124

You may also like