गौचर मेले को लेकर डीएम ने की बैठक… इस बार होंगे खास कार्यक्रम

September 14, 2019 | samvaad365

चमोली: राज्य स्तरीय 69वां औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियों को लेकर पहली बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार गौचर में संपन्न हुई. जिसमें अगामी मेले को भव्य स्वरूप देने एवं मेले के सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं स्थानीय लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए तथा मेले के आयोजन के संबध में विभिन्न विभागों के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार- विर्मश किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से पिछला गौचर मेला सफल रहा था. इस वर्ष भी मेले का आयोजन विगत वर्षो से और अधिक आर्कषक एवं प्रभावी ढंग से किया जायेगा. डीएम ने कहा कि गौचर मेला एक बहुआयामी राज्य स्तरीय मेला है. इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहरी राज्य एवं राष्टीय स्तर के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा. कहा कि इस बार मेले में उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्टस, फूड फेस्टिवल, फिल्म फेस्टिवल आदि कार्यक्रम भी शामिल किए जाएंगे.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-चमोलीः मरीज को कुर्सी पर लादकर 25 किमी पैदल चलना पड़ा

41512

You may also like