डॉ. आर राजेश कुमार ने किया प्रेमनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

July 26, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के नवनियुक्त स्वास्थ्य प्रभारी सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ राजेश कुमार मैं आज प्रेमनगर के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ एनएचएम की निर्देशिका डॉ सरोज नैथानी भी मौजूद रही।

निरीक्षण के दौरान डॉ राजेश कुमार को अस्पताल में कई खामियां नजर आई। जिसके बाद उन्होंने एमओआईसी को व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, मेटरनिटी वार्ड से लेकर दवा भंडार का भी निरीक्षण किया। वही डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि ओपीडी की व्यवस्थाएं व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाई। उन्होंने इसके लिए अस्पताल के एमओआईसी को तत्काल ओपीडी की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा दवा भंडार में दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी निरीक्षण किया गया जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। इसके साथ ही मेटरनिटी वार्ड में कुछ कमियां नजर आई, जिन्हें दुरस्त करने को कहा गया है। वहीं उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान आयुष्मान फेसिलेटेड सेंटर का भी निरीक्षण किया और जहां डाटा बेस में एक्चुअल फिगर रिफ्लेक्ट नहीं पाया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों से व्यवस्थाएं सुधारने के आवश्यक निर्देश दिए।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- सरकार से संशोधन हेतु उत्तराखंड फ़िल्म नीति 2022 के ड्राफ्ट पर “फ़िल्म उद्योग संयुक्त समिति” ने तैयार किया मांगपत्र

78956

You may also like