बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कुमाऊं निदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने किया औचक निरीक्षण

May 28, 2021 | samvaad365

बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की कुमाऊ निदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल में प्रसव के उपरांत भर्ती जच्चा बच्चा का हालचाल जाना। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की कुमाऊं निदेशक डॉक्टर शैलजा भट्ट बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां डॉक्टर शैलजा भट्ट ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में विगत 1 वर्ष से काफी सुधार देखने को मिला है।

 

साथ ही उन्होंने कहां की बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की बढ़ोतरी हुई है लेकिन आज भी विशेषज्ञों की कमी बनी हुई है जिसे दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही विभाग को बाल रोग विशेषज्ञ प्राप्त होंगे तत्काल बाजपुर में तैनात कराए जाएंगे। डॉक्टर शैलजा भट्ट ने कहा कि कोरोनावायरस और कर्फ्यू के चलते ओपीडी सेवाओं में भी काफी गिरावट आई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेउत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 7028 लोगों ने दी कोरोना को मात, 1,942 लोग मिले कोरोनावायरस पॉजिटिव ,52 लोगो की हुई मौत

62004

You may also like