रोजगार मेला : 23 कंपनियां पधारी मेले में , 195 अभ्यर्थियों को मिला जॉब लेटर 86 होंगे दूसरे राउंड में चयनित

September 29, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में गंभीर समस्या में एक मुद्दा रोजगार का भी गरमाया हुआ है । जिसमें आए दिन बेरोजगार लोग हल्ला बोल भी करते हैं । ऐसे में तीन बार स्थगित होने के बाद आखिरकार मंगलवार को देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।  सीएम धामी ने आईटीआई परिसर में मेघा रोजगार मेले का शुभारंभ किया । इस मौके पर 23 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए मेले में पधारी । जिसमें कुल 994 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया । 195 युवाओं को जॉब लेटर दिया गया साथ ही 86 अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा चयनित करते हुए दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में किया महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यशाला को सम्बोधित

 

 

67010

You may also like