पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी आज अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति

December 25, 2020 | samvaad365

देश के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी शुक्रवार रात नौ बजे कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

वे फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के साथ अमिताभ के सवालों के जवाब भी देंगे। साथ ही हवा, मिट्टी और पानी के संरक्षण का संदेश भी देंगे.

KBC के कर्मवीर स्पेशल एपीसोड में अनिल जोशी कोन बनेगा करोड़पति का खेल खेलते नजर आएंगे

प्रोमो में अनिल जोसी कहते हैं की हवा, मिट्टी,जंगल, पानी को बचाना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है और आने वाले समय में ये और भी बड़ी चुनौती होने जा रही है। दुनिया में आधे से ज्यादा वन खत्म हो चुके हैं। देश की ज्यादातर नदियां मरने लगी हैं। हवा जिसे प्राणवायु कहते थे वही प्राण लेना चाहती है.

पद्मभूषण डॉ.जोशी हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन (हेस्को) के माध्यम से देशभर में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी डॉ.जोशी न सिर्फ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जीईपी) पर निरंतर जोर दे रहे हैं, बल्कि हिमालयी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने की कोशिशों में जुटे हैं.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: कुंभ मेले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने की अहम बैठक

56935

You may also like