टिहरी: सभी विकासखंडों और न्यायपंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के जरिए किसानों ने सुना पीएम मोदी का संबोधन, काश्तकारों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी

December 26, 2020 | samvaad365

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौकैे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के 9 करोड़ से अधिक किसान के खातों में 18 हजार करोड़ की धनराशि हस्तांतरण की गई.

सुशासन दिवस के अवसर पर टिहरी जिले के सभी विकासखंडों और न्यायपंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में काश्तकारों की भारी संख्या में उपस्थित दर्ज की गई. जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, भेषज, आजीविका विभागों द्वारा स्टाल लगाकर काश्तकारों को खाद्य, बीज, कृषि यंत्र/उपकरण, केसीसी कार्ड, ऋण इत्यादि वितरित के वितरण के अलावा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने न्याय पंचायत पांगरखाल के ग्राम बागी पंहुँचर काश्तकारों को खाद्य, बीज एवं कृषि यंत्र वितरित किये। ज़िलाधिकारी ने न्यायपंचयतो के काश्तकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा काश्तकारों को प्रधानमंत्री फसल का बीमा योजना का भी लाभ लेना चाइये. उन्होंने कहा कि जनपद के सभी काश्तकार पीएम फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सके इस हेतु शिविरों के आयोजन कर काश्तकारों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर न्यायपंचायत पांगरखाल के काश्तकारों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को भी सुना.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी आज अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति

56938

You may also like