देहरादून में मिली कुछ मेडिकल स्टोर पर एक्सापयरी और नशीली दवाएं, दो दुकाने हुई सील

October 9, 2021 | samvaad365

शहर में दवा की दुकानों की लगातार मिल रही शिकायत पर शुक्रवार शाम औषधि नियंत्रण विभाग और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मेहूंवाला क्षेत्र में दवा की दुकानों पर छापा मारा। दवा की दुकानों में फार्मासिस्ट न होना, दवा का सही से रखरखाव न किया जाना, अन्य दवाओं के साथ ही साइकोट्रॉपिक दवाओं के क्रय विक्रय का रिकॉर्ड न होना और कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलने जैसी अनियमितताएं पकड़ी गईं।देहरादून में औषधि नियंत्रण विभाग के औचक निरीक्षण में शहर के कुछ मेडिकल स्टोर पर एक्सापयरी दवाएं मिलीं। वहीं, कुछ जगह बिकने की शिकायतें भी मिली हैं। विभाग ने दो दुकानों को सात व एक दुकान को 10 दिन के लिए बंद कर दिया है। जबकि, दो दुकानों को सील किया गया है।

संवाद365,डेस्क

 

 

67622

You may also like