एम्स ऋषिकेश के चिकित्सक नेत्र कुंभ में कर चुके हैं छह हजार से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण व उपचार

February 6, 2019 | samvaad365

प्रयाग कुंभ के अंतर्गत चल रहे नेत्र कुंभ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों की टीम अब तक छह हजार से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण व उपचार कर चुकी है। देशभर के एम्स संस्थानों में सिर्फ ऋषिकेश एम्स ही कुंभ में अपनी सेवाएं दे रहा है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद कुंभ में बीते माह 12 जनवरी को एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से शिविर का शुभारंभ किया था। संस्थान के नेत्र रोग विभाग की टीम  द्वारा अब तक नेत्रकुंभ में 6000 लोगों की आंखों की जांच व उन्हें चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। बताया गया कि नेत्र कुंभ में चिकित्सकीय टीम के समक्ष अपवर्तक त्रुटि, प्रेस्बोपिया, मोतियाबिंद, रेटिनल विकार, कॉर्नियल आदि रोगों से ग्रस्त रोगी आए।

संस्थान के सामाजिक आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा.संतोष कुमार ने बताया कि नेत्रकुंभ 2019 में तमाम एम्स संस्थानों में एम्स ऋषिकेश एकमात्र स्वास्थ्य संस्थान है जो देश -दुनिया के श्रद्धालुओं को सेवाएं दे रहा है। नेत्र विभागाध्यक्ष  डा.संजय मित्तल ने बताया कि 12 जनवरी से शुरू हुआ नेत्र कुंभ 4 मार्च तक चलेगा, जिसमें एम्स की तीन टीमें कार्य कर रही हैं। प्रत्येक टीम में छह डॉक्टर दो सीनियर रेजिडेंट, दो जूनियर रेजिडेंट और 2 अपवर्तक शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में निगम की लापरवाही के चलते लाखों की सम्पदा हुई बर्बाद

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस विभाग हुआ सतर्क

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

32002

You may also like