रुद्रप्रयाग में निगम की लापरवाही के चलते लाखों की सम्पदा हुई बर्बाद

February 6, 2019 | samvaad365

रुप्रयाग में गढ़वाल मंडल विकास निगम की लापरवाही  ने राज्य सरकारों को लाखों रूपये का चूना लगाया है पिछले दिनों हमने कनकचैंरी के अधर में लटके गेस्ट हाउस की खबर प्रमुखता से दिखाई थी। अब एक और तस्वीर जसोली क्षेत्र की हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें निगम की लापरवाही के चलते लाखों की सम्पति खण्डहरों में तब्दील हो रही है।

जनपद के हरियाली देवी मंदिर के आधार शिविर जसोली में बना गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस पिछले कई सालों से बंदी की मार झेल रहा है। स्थिति यह है कि रख रखाव और रेख-देख के अभाव में गेस्ट हाउस खण्डहरों में तब्दील हो चुका है और सरकार के लाखों रूपये यहां मिट्टी बनते जा रहे हैं लेकिन इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार आँखमूंदे बैठे हैं।

आपकों बता दे कि पर्यटन विभाग द्वारा लीज पर गढ़वाल मंडल विकास निगम को हरियाली क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा के लिए लाखों रूपये की लागत से दोमंजिला गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया था, लेकिन शुरूआत से ही यह गेस्ट हाउस भारी घाटे का शिकार हुआ। स्थिति यह थी इस गेस्ट हाउस से कर्मचारियों की वेतन तक नहीं निकल पा रही थी जिस कारण इसको निगम द्वारा सील बंद कर दिया गया। लेकिन सालों गुजर जाने के बाद भी गढ़वाल मंडल निगम ने इसकी सुध नहीं ली। उधर विधायक भरत सिंह चौधरी का कहना है कि निगम द्वारा कई प्राईवेट संस्थानों को भी इसके संचालन के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन किसी ने भी रूचि नहीं दिखाई जिसके चलते इसे बंद कर देना पड़ा।

रुद्रप्रयाग में यह केवल पहला मामला नहीं है जब गढ़वाल विकास निगम की लापरवाही से लाखों रूपये की सम्पति बर्बाद हो रही है। कनकचैंरी स्थिति अधर में लटके गेस्ट हाउस, तिलवाड़ा और चिरबटिया पर्यटन सूचना केन्द्र बंद हो चुके हैं जिन्हें पीपीपी मोड़ में दिए जाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर लाखों करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद जिम्मेदार क्यों इन योजनाओं के उद्देश्यों को साकार नहीं कर पाते हैं। अगर इन केन्द्रों ने चलना ही नहीं था तो आखिर क्यों इनके निर्माण पर भारी भरकम बजट खर्च किया जाता है।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस विभाग हुआ सतर्क

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में बीजेपी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

31999

You may also like