SSP टिहरी ने थत्यूड में जन संवाद कर सुनीं लोगों की समस्याएं, मेधावी छात्राओं को भी किया सम्मानित

December 27, 2020 | samvaad365

टिहरी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने अपनी नव नियुक्ति पर थत्यूड क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आम लोगों, व्यापार संघ के पदाधिकारियों, समाज सेवको और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना.

2015 में थत्यूड थाना बनने के बाद से पहली बार जिले का कोई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनता के साथ सीधे वार्ता के लिए थत्यूड़ पहुंची है. लोगों से संवाद के दौरान महिलाओं, बच्चों, बालिकाओं को उनके अधिकारो के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी और 20 मेधावी बालिकाओं को उत्साहवर्धन के लिए SSP ने टी-शर्ट भी दी.

SSP ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता की श्रेणी में होगी. उनहोंने कहा की बेटी बचाओ, बेटी पढाओ को प्रोत्साहित किया जायेगा साथ ही अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, स़ड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जनता से सहयोग देने और वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की.

SSP ने थत्यूड का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें थाना परिसर /थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय और भोजनालय का निरीक्षण भी किया गया.

SSP तृप्ति भट्ट को कार्यभार संभालते हुए अभी 07 दिन ही हुए हैं  और इस दौरान वो घनसाली और थत्यूड थाना क्षेत्र का भ्रमण कर चुकी हैं.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानन्द स्वामी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

56965

You may also like