पापरा थत्यूड़ की प्रथम महिला ग्राम प्रधान स्व० बीनू चमोली स्मृति बारात घर का लोकार्पण

July 12, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: विकास खण्ड जौनपुर के मुख्यालय थत्यूड़ पापरा की प्रथम महिला ग्राम प्रधान स्व० बीनू चमोली की स्मृति में बने बारात घर का लोकार्पण धनोल्टी के विधायक प्रितम सिंह पंवार ने ग्राम सभा पापरा में किया। यह बारात घर 15 लाख रू० की लागत से समाज कल्याण विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा बनाया गया है। ग्रामवासियों की प्रमुरव मांग गांव में बरात घर का निर्माण करवाना था जिसे ग्राम पंचायत के सहयोग से समाज कल्याण विभाग ने ग्राम सभा पापरा में पूरा किया। वहीं धनोल्टी के विधायक प्रितम सिंह पंवार ने कहा की पूर्व प्रधान स्व० बीनू चमोली के कार्यकाल में ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ व पापरा गांव में कई ऐतिहासिक विकास काम हुए।

ऐसे विकास कार्य समाज में प्रेरणा देने का कार्य करते हैं आज भले ही पूर्व प्रधान बीनू चमोली हम सब के बीच न हो पर उनके द्वारा किए गए विकास कार्यो को देखते हुए आज उनकी स्मृती में बरात घर का निर्माण किया गया था। इस चर्चा के वक्त वहां बैठे सभी लोगों की आंखे नम थी सभी ने स्व० पूर्व प्रधान बीनू चमोली को अपनी और से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पापरा महावीर प्रसाद चमोली, पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत रमेश उनियाल, देवेन्द्र प्रसाद चमोली, चेतन प्रसाद चमोली, सुनील चमोली, पूर्व प्रधान विजय थपलियाल, व्यापार मण्डल थत्युड के अध्यक्ष दीपक सजवाण, अरूण गौड, सामाजिक कार्यकर्ता वृजमोहन सिहं रांगड़, पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत सोबत पंवार, पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत सोम्बारी लाल नौटियाल आदि लोग मौजुद थे।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के इस रैपर ने मचाई धूम

यह खबर भी पढ़ें-भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी, आसानी से मिलेगा अमेरिका में ग्रीन कार्ड

संवाद365/सुनील सजवाण

39343

You may also like