उत्तराखंड में बारिश का कहर… पहाड़ों पर भूस्खलन तो मैदान में बढ़ा जलस्तर

July 13, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हा रही बारिश ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लगातार कई जिलों में बारिश के चलते अब खौफनाक तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन से सड़कों के बंद हाने का सिलसिला भी जारी है. बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया. इससे सड़क पर वाहनों की कतार लग गई है. वहीं नैनीताल में एक पांच मंजिला भवन ध्वस्त हो गया. गनीमत यह रही कि इस मकान में कोई रह नहीं रहा था. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है. चमोली में  भारी बारिश के चलते तीन जगहों पर बद्रीनाथ हाईवे बंद हो चुका है. और कई सारी सड़कें और लिंक रोड़ बंद पड़ी हैं.

सिर्फ पहाड़ो पर ही प्रलय नहीं हो रहा है. उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बादल फटने की घटनाएं इन दिनों आम हो चली हैं. गंगा की सहायक नदियां भी गंगा में मिलकर अपना जलस्तर बढ़ा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग इसके लिए तैयार है. और गंगा किनारे के सभी लोगों को अलर्ट किया गया है. हरिद्वार में आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंथुरा ने बताया कि 200 सहायक कर्मियों और 12 बाढ़  चौकीयां बनाकर आपदा प्रबंध टीम को अलर्ट किया है.

(संवाद 365/ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-पापरा थत्यूड़ की प्रथम महिला ग्राम प्रधान स्व० बीनू चमोली स्मृति बारात घर का लोकार्पण

39348

You may also like