पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत गए अचानक दिल्ली,पीएम मोदी और शाह से की मुलाकात, पार्टी दे सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी

August 2, 2021 | samvaad365

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 2 अगस्त को अचानक दिल्ली पहुंचे और उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 20 मिनट की मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के जनहित के मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र रावत गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। ऐसें में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी  संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है । साथ ही उन्हें किसी चुनावी राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-सावन हाथी हुआ 3 साल का, कोर्बेट प्रशासन ने 1 कुंटल 30 किलो का केक काटकर मनाया सावन हाथी का जन्मदिन

64469

You may also like