उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रुड़की से हरिद्वार में नई और पुरानी नहर के बीचों-बीच 10 हजार वृक्ष रोपने के अभियान की शुरुआत की

August 19, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज रुड़की से हरिद्वार, नई और पुरानी नहर के बीचों-बीच 10 हजार वृक्ष रोपने के अभियान की शुरुआत की ।  इस अभियान में पूर्व सीएम ने  पीपल, बरगद, नीम और पिलखन के वृक्ष रोपे । इस दौरान उनके साथ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के अध्यक्ष  जे.सी जैन भी शामिल रहे जिसमें उन्होनें, बरगद, नीम और पिलखन के वृक्ष रोपे । पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा की इसी तरह प्राणवायु देने वाले एक लाख वृक्षों का हमारा संकल्प सिद्धि की ओर बढ़ रहा है। आज के वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान करने के लिए COER की पूरी टीम, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनता का अनेक आभार।मुझे पूरा विश्वास है कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी लोग आगे आएँगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंखटीमा रक्षाबंधन मिलन समारोह में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी, रक्षाबंधन के दिन बहनें कर सकेंगी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा

65150

You may also like