गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

November 15, 2020 | samvaad365

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के कपाट रविवार की सुबह अन्नकूट- गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. इस यात्रा वर्ष लगभग 23,500 श्रद्धालुओं/तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए. कोविड-19 के चलते यात्रा के लिए सरकार द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिनका पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए.

दोपहर 12:15 बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद कपाट बंद कर दिए गए. जिसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति की डोली को मुखबा गांव के लिए रवाना किया गया.

इस दौरान गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, डीएम मयूरी दीक्षित, एसपी पंकज भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सोमवार को भैया दूज के मौके पर केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाटों को भी  बंद किए जाएगा.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हर्षिल: दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

55970

You may also like