घनसाली: पूर्व विधायक भीमलाल पर अधिशासी अधिकारी से अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

January 4, 2021 | samvaad365

टिहरी: घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए नगर पंचायत चमियाला के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र पंवार ने थाने में तहरीर दी है.

आरोप है की आर्य ने अधिकारी के साथ फोन पर गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. अधिशासी अधिकारी ने नई टिहरी थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

वहीं नगर पंचायत चमियाला के कर्मचारियों ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के खिलाफ धरना और नारेबाजी करते हुए पुतला भी फूंका. कर्मचारियों ने विधायक के माफी नहीं मांगने पर कार्यबहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

नगर पंचायत चमियाला के ईओ वीरेन्द्र पंवार ने नई टिहरी पुलिस थाने में शिक़ायत पत्र देते हुए कहा कि बीते 31 दिसंबर को वे डीएम कार्यालय में नमामि गंगे की बैठक में शिरकत करने गए थे. बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का उन्हें फोन आया और वहां सीधे उनसे अभद्रता करने लगे. उन्होंने इसका कारण जानना चाहा लेकिन विधायक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे.

पूरे मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि पूर्व विधायक के खिलाफ अधिशासी अधिकारी द्वारा तहरीर दी गई है पुलिस ने कहा की मामले में जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में कड़ाके की ठंड, निगम अलाव की व्यवस्था करने में बरत रहा लापरवाही !, नरेश तोमर की रिपोर्ट

57246

You may also like