हरिद्वार में कड़ाके की ठंड, निगम अलाव की व्यवस्था करने में बरत रहा लापरवाही !, नरेश तोमर की रिपोर्ट

January 4, 2021 | samvaad365

पहाड़ों में पड़ रही बर्फ और मैदान में कोहरे के चलते हरिद्वार में पारा अपने न्यूनतम स्तर तक जा पहुंचा है. हरिद्वार में यात्री भी भारी संख्या में आ रहे हैं और स्थानीय निवासियों को भी ठंड ने परेशान कर रखा है. मगर नगर निगम द्वारा कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है इससे स्थानीय निवासी और बाहर से आने वाले यात्रियों में आक्रोश है. वहीं नगर निगम के अधिकारियोंं द्वारा काफी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाने की बात की जा रही है. मगर वह  व्यवस्था धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है.

नगर निगम द्वारा बस अड्डा रेलवे स्टेशन और आसपास के तमाम क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की जाती है. मगर इस बार नगर निगम के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं और कहीं पर भी नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से निचले इलाकों में काफी ठंड हो रही है मगर नगर निगम द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. नगर निगम को जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए ना ही रेलवे स्टेशन ना ही उसके आसपास कोई निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है. इससे यात्री और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसके विपरीत नगर निगम के  मुख्य नगर आयुक्त द्वारा कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाने की बात की जा रही है. उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा पिछले सप्ताह से ही 10 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है और इसमें मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और जहां पर यात्री और गरीब लोगों के लिए व्यवस्था की गई है.

कड़ाके की ठंड में अलाओ एक माध्यम होता है जिसे लोग ठंड से बच सके हरिद्वार नगर निगम द्वारा दावे किए जा रहे हैं कि उनके द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों और गरीब लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. मगर धरातल पर उनके दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं क्योंकि स्थानीय निवासियों द्वारा अपने ही पैसों से अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

(संवाद365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-कौशांबी: सरायअकिल में बेरहम बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्यार में रोड़ा बन रहे बाप को मौत के घाट उतारा

57243

You may also like