घनसाली- युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ शुरु

November 12, 2021 | samvaad365

घनसाली- युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ 2021 विकासखण्ड भिलंगना राजकीय इंटर कालेज घुमेटीधार में शुरू हो गया है जिसमे ब्लॉक स्तर के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया है.

शुक्रवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ राजकीय इंटर कालेज घुमेटीधार में शुरू हो गया है जिसमे पहले दिन अंडर 14 छात्र छात्राओं ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन, गोला चक्का आदि खेलों में हिस्सा लिया है। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना जुयाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल कूद में भी हिस्सा लेना चाहिए जिससे बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सके। रीना ने कहा कि सरकार एवं युवा कल्याण विभाग खेल द्वारा महाकुम्भ को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ई कल्चर यानी इलेक्ट्रॉनिक कल्चर से निकाल कर पी0 कल्चर यानि प्ले ग्राउंड कल्चर तक ले जाने की है जिससे बच्चों के दिमागी विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके। खेल महाकुंभ के पहले दिन बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बूढाकेदार के प्रियांशु ने प्रथम स्थान कोठियाडा के विकास नेगी ने द्वितीय स्थान तथा पडागली के अनूप भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है वहीं बालिका वर्ग में जाख से कु0 स्वाति ने प्रथम दोणी से कंचन ने दूसरा तथा कोठियाडा से आंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य पीएल शाह, डा0 डीएस मोल्फा, उपेंद्र मैठाणी, प्रकाश रावत, लोकेंद्र रावत, डा0 हुकम सिंह भरत कंडारी सहित कई लोग मौजूद थे.

संवाद365,पंकज भट्ट

 

68938

You may also like