8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंटाकर्ण धाम का हुआ लोकार्पण, सीएम धामी, माता मंगला और भोले जी महाराज ने की पूजा अर्चना

November 12, 2021 | samvaad365

नरेंद्रनगर में समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंटाकर्ण धाम का लोकार्पण हो गया है खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज के साथ नए भव्य मंदिर का लोकार्पण कर पूजा अर्चना की । इस मौके पर घंटाकरण के परम भक्त भगत सजवाण की मूर्ति को भी स्थापित करने के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया । मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के सौंदर्य करण और अन्य विकास कार्यों सहित कुल एक करोड़ 4 लाख रुपए के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया । इस मौके पर सीएम धामी ने 1 दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे काम भी गिनाए । इस मौके पर हंस फांउंजेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले महाराज ने भी मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ-साथ गौता चली से घंटाकर्ण धाम तक जाने वाली पैदल मार्ग पर रेलिंग और मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण के लिए 25-25 लाख  रुपए देने की घोषणा की ।

यह भी पढ़ें –बागेश्वर : स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते स्कूली बच्चों ने किया सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन

धाम में घंटाकर्ण भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने सड़क की स्विकृति देने के लिए सीएम  का धन्यवाद करते हुए भगवान घंटाकर्ण से सभी के सुख शांति की कामना की… वहीं इस मौके पर घंटाकरण धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव रघुवीर सिंह सजवान ने विशिष्ट अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। हजारों भक्तों ने दर्शन करते हुए भगवान घंटाकरण का आशीर्वाद लिया… धाम में घंटाकरण भगवान के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखी राम जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और मंडी समिति नरेंद्र नगर के अध्यक्ष वीर सिंह समेत जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी धाम में पहुंचे थे।

संवाद 365 ,वाचस्पति रयाल 

68934

You may also like