नवरात्रि के छठें दिन होती है देवी कात्यानी की पूजा, जानें कैसे करें मां की पूजा

October 11, 2021 | samvaad365

नवरात्र के पावन पर्व का आज छठां दिन है । आज देवी कात्यानी की पूजा की जाती है । देवी कात्यानी का स्वरूप चमकीला और तेजमय है। इनकी चार भुजाएं हैं। दाईं तरफ का ऊपर वाला हाथ अभयमुद्रा में रहता है तो वहीं नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है। मां कात्यायनी के बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में तलवार धारण करती हैं व नीचे वाले हाथ में कमल का फूल सुशोभित रहता है। इनकी आरधना के दिन साधक का मन आज्ञा चक्र में अवस्थित रहता है। इनकी आराधना करने के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और जातक को रोग, शोक, संताप व भय से मुक्ति प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जो देवी कात्यायनी का पूजन, मनन करता है उसे परम पद की प्राप्ति होती है।मां कात्यायनी को पूजन में शहद का को भोग जरूर लगाना चाहिए। इससे मां प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं।

आज के दिन मां के इस मंत्र का जाप करने से मां प्रसन्न होती है ।

ॐ देवी कात्यायन्यै नमः

संवाद365,डेस्क

 

67682

You may also like