ग्राफ़िक एरा हिल विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में पहुंचे HRD मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 

March 9, 2020 | samvaad365

देहरादून: रविवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक देहरादून में ग्राफ़िक एरा हिल विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में पहुंचे। इस मौके पर निशंक ने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले उपाधि धारकों सहित ग्राफ़िक एरा परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, जिस क्षेत्र में भी जाओ, जो कोई भी भविष्य चुनो, जहां पर भी रहो हिमालय और उसके संसाधनों के लिये आपको न केवल संवेदनशील रहना है बल्कि उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिये समर्पित भी रहना है।

आपको नव भारत का निर्माण करना है, आपको विश्वगुरु भारत बनना है, आपको भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करना है। आपको विश्व प्रतिस्पर्धा में अपने आपको साबित करना है। यह सब राष्ट्र के प्रति आपके त्याग, समर्पण, एकता की भावना से, आपस में स्नेह और सहयोग की भावना से संभव होगा, आज हमको स्वयं को राष्ट्र को समर्पित करने का संकल्प लेना है। मैं आपके उन्नत और उज्जवल भविष्य के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूँ।

यह खबर भी पढ़ें-‘नई सोच नई पहल’ ने उत्तराखंड की पांच महिलाओं को किया शैल श्री सम्मान से सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें-महिला विश्वविद्यालों के कुलपतियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक

संवाद365/मोहित पोखरियाल

47569

You may also like