उत्तराखंड में गुलदार का आतंक, रुद्रप्रयाग में डेढ़ साल की बच्ची पर किया हमला

July 25, 2021 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन उत्तराखंड में कोई न कोई गुलदार का शिकार बन रहा है अभी-अभी ऐसा ही ताजा मामला रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त मुनि विकासखंड के शीला बामन गांव में देखने को मिला है जहां डेढ़ साल की बच्ची को आंगन से गुलदार उठाकर ले गया। गांव वालों को परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चला वही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर खोजबीन में जुटी हुई है । आपकी आपको बताते चलें बीते रोज भी इसी गांव की मंजू देवी पत्नी संतोष नैथानी पर भी गुलदार ने अटैक किया था जिस पर महिला द्वारा गुलदार के साथ संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई थी, हालांकि घटना में मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में चल रहा है। गुलदार द्वारा मानव पर हमला करने की और दूसरी घटना है ऐसे में पूरे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है।
वन क्षेत्राधिकारी कारी रजनीश लोहानी ने कहा कि वन विभाग टीम मौके पर ढूंढ खोज कर रही है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंयुवा संवाद में सितारगंज पहुंचे कर्नल कोठियाल ने युवाओं से की सीधी बात,कहा झाडू से चलाएंगे सफाई अभियान

64144

You may also like