जरूरतमंदो के लिए आगे आया हंस फाउंडेशन

May 11, 2021 | samvaad365

हम उस दौर से गुजर रहे हैं जब सुरक्षित रहना है तो घर पर रहें ये जरूरी हो गया है ,लेकिन उस तबके का क्या जिसके घर में दो वक्त की रोटी का इंतजाम ही तब हो पाता है जब उनके घर का मुखिया घर से बाहर जाकर दिहाड़ी मजदूरी करता है । लेकिन इस कोरोना कफ्यू में जब सब कुछ बंद पड़ा है तो एसें में कई लोग जररूतमंदो के लिए आगे आ रहे हैं और उन्हें सहयोग दे रहे है ,फूड पैक बांट रहे हैं ताकि कोई भूखा न सो पाए ।और इस नेक पहल में कई लोग आ रहे हैं जिनमें से हमेशा जरूरतमंदो की मदद करने वाला हंस फाउण्डेशन भी बढ़चढ़कर सहयोग दे रहा है ।“सभी साथ रहे, सभी आगे बढ़ें, सब का सम्मान बराबर हो”, ये लक्ष्य लेकर हमेशा जरूरतमंदो की मदद करने वाला हंस फाउण्डेशन कोटद्वार पुलिस की मदद से जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट राशन बांट रहा है ।और कोटद्वार पुलिस उन सभी जरूरतमंदो के लिए संकटमोटन बनकर आगे आई है  । कोतवाल प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट ,एसएसपी पौड़ी  रेणुका और सीओ अनिल जोशी  के निर्देशन में ये नेक पहल शुरू की गई है । वहीं जरूरतमंदो लोग भी पुलिस और हंस फाउण्डेशन का इस कोरोनाकाल में मदद देने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं । कभी भोजन के पैकेट बांटते तो कभी आम जनता तक पीपीई किट पहनकर कोरना से बचाव हेतु जागरूकता संदेश देती कोटद्वार पुलिस नजर आ रही है । ऐसे मुश्किल समय में जब लोगो में कोरोना का भय बना हुआ है तब मदद के लिए हंस फाउण्डेशन और पुलिस बढचढ़कर आगे आ रही है ।

संवाद365 ,डेस्क

यह भी पढ़े-ग्रामपंचत स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर निरंतर जारी

 

 

61398

You may also like