हरिद्वारः प्लास्टिक की बोतलों से शहर को संवार रहे हैं बीइंज भागीरथ

September 16, 2019 | samvaad365

हरिद्वार में स्वच्छता अभियान चलाने वाली बीइंग भगीरथ टीम प्लास्टिक सोल्यूशन के नाम से कचरा प्रबंधन की मुहिम चला रही है. बीइंग भगीरथ टीम द्वारा प्लास्टिक की बोतलों व अन्य पुरानी सामग्री से शहर में सौन्दर्यकरण अभियान चलाया जा रहा है.

बीइंग भगीरथ टीम घर से निकलने वाली पुरानी वेस्ट सामग्री से शहर की सुन्दरता को चार चांद लगा रहे हैं. टीम के सदस्यों का कहना है की घरों और आस-पास फ़ैली बोतलों को इकट्ठा कर अघोषित कूड़ा स्थल के पास लगी तारों में प्लास्टिक की बोतलों से फैंसिंग बनाने का कार्य किया गया है.

उन्होंने बताया की अभियान चलाते हुए प्लास्टिक बोतलों से शहर के विभिन्न चौराहों पर फैंसिग लगाईं जा रही है परन्तु आम जनमानस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है, इसको देखते हुए अब पेंच के माध्यम से प्लास्टिक बोतलों को दीवारों पर लटकाया जा रहा है जो हरिद्वार के लिए एक नई चीज है.

(संवाद 365/ नरेश तोमर )
https://www.youtube.com/watch?v=BSI0eXIweL4&t=1008s

 

यह खबर भी पढ़ें-भारत दर्शन पर जा रहे हैं देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी बच्चे… सीएम से भी की मुलाकात

41601

You may also like