हरिद्वार- अशोक शर्मा पर मुकदमे के विरोध में कांग्रेस सेवा दल का सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

August 11, 2021 | samvaad365

हरिद्वार की मेयर के पति अशोक शर्मा और नगर निगम के महानगर आयुक्त जय भारत सिंह के बीच हुई नोकझोंक के बाद अशोक शर्मा पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर तीखा प्रहार किया उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में संलिप्त हैं और बलात्कार की जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी साफ-सुथरे हैं. वहीं जो लोग जनता की आवाज को उठा रहे हैं जनता के मुद्दों को निकाल कर सामने ला रहे हैं उन पर बीजेपी और उनके इशारे पर काम करने वाले सरकारी अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने का काम कर रहे हैं. अगर हमारे कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो धरना प्रदर्शन कर जोरदार जवाब दिया जाएगा इसके साथ ही कांग्रेसयो द्वारा शहर में बाइक रैली निकालने की बात भी कही.

आप को बता दें कि हाल ही में नगर निगम में मेयर के पति अशोक शर्मा और महानगर आयुक्त जय भारत सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी जिसमें मेयर के पति अशोक शर्मा के ऊपर महानगर आयु द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है मौके पर आज कांग्रेस सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर मौजूद रहे साथ ही कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि अगर हमारे कांग्रेसी नेता के खिलाफ किया गया मुकदमा वापस नहीं लिया जाता तो कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा.

(संवाद365,नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-   टिहरी: नरेंद्रनगर में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने श्रीदेव सुमन चिकित्सालय प्रबंधन समिति की ली बैठक ली

64775

You may also like