हरिद्वार: कुम्भ मेले में तैनात सभी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को लग रही कोरोना वैक्सीन

February 23, 2021 | samvaad365

कुम्भ मेले से पूर्व हरिद्वार कुम्भ मेले में तैनात सभी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी ऋषिकुल महाविद्यालय परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई.

इस दौरान दीपक रावत ने वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित भी किया। दीपक रावत ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है. कुम्भ मेले में तैनात सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, अधिकतर कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवा ली है. उनका प्रयास है कि जो लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी जल्द ही वैक्सीन लग जाये ताकि कुम्भ मेला शुरू होने से पहले वैक्सीनेशन का काम पूरा पूरा हो जाये.

इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि जो भी कर्मचारी वैक्सीन से वंचित है वो भी वैक्सीन जरूर लगवाएं,वही उन्होंने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ मेला 2021 पूरी तरह कोविड सुरक्षित कराने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेटर आरती रावत, प्रीति गोला को बुके देकर सम्मानित भी किया और कहा कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है,मेलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुंभ मेले में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए करीब एक हजार जगहों पर फिक्स सैनेटाइजर मशीन लगवाई जा रही है. वहीं निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया जाएगा। लोगों से भी अपील है कि वह कुंभ स्नान के लिए आने से पहले 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आएं, जिससे सभी लोग कोविड से सुरक्षित रह सकें.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र, रोड़ कनेक्टिविटी के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए जताया आभार

58750

You may also like