बागेश्वर जिले को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में स्कॉच सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है

February 23, 2021 | samvaad365

बागेश्वर जिले को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में स्कॉच सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है. स्कॉच अवार्ड मिलने पर किसानों के साथ ही विभागों ने उत्तराखंड ही नहीं वरन पूरे देश में बागेश्वर का नाम रोशन किया है। जिलाधिकारी ने विभाग और किसानों के बीच खेती को लेकर बने तालमेल को लेकर खुशी जताते हुए सम्मान समारोह आयोजित कर विभाग समेत किसानों को पुरस्कृत किया.

कृषि और बागवानी के क्षेत्र में बागेश्वर जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। 66वीं स्कॉच प्रतियोगिता में कीवी उत्पादन के लिए जिले को स्काच सिल्वर मेडल से नवाजा गया है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जिले को प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने इसे जिले की बड़ी उपलब्धि बताते हुए किसानों और विभाग को बधाई दी है.

स्काच अवार्ड की शुरूआत वर्ष 2003 में हुई। यह अवार्ड भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है। यह स्काच फाउंडेशन हर वर्ष आयोजित करता है। वर्तमान में जिले में लगभग 200 कुंतल कीवी उत्पादन होता है और 2025 तक 1500 कुंतल कीवी की पैदावार का लक्ष्य रखा गया है। कीवी को न तो जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते हैं और न ही ये जल्द खराब होता है, जिस वजह से कीवी किसानों की आर्थिकी को सुधारने में मदद कर रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर, एक जिला एक कीवी योजना में बागेश्वर जिले को पुरूष्कार मिलने पर किसान भी काफी खुश हैं.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: कुम्भ मेले में तैनात सभी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को लग रही कोरोना वैक्सीन

58753

You may also like