हरिद्वार : मूषक को वैक्सीन लगाते दिखे गणपति ,वैक्सीनेशन थीम से मनाई गणेश चतुर्थी

September 10, 2021 | samvaad365

कोरोना वायरस ने जहां हर त्योहार व धार्मिक कार्यक्रमों पर असर डाला है वही देशभर में मनाए जाने वाले गणपति महोत्सव पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है प्रशाशन के द्वारा कई पाबंदियों के साथ ही  हरिद्वार में गणेश चतुर्थी  मनाई जा रही है । आज गणेश चतुर्थी के दिन हरिद्वार के गणपति संगठन ने हर साल अपने अलग अंदाज से बनाए जाने वाले गणपति को इस बार वैक्सीनेशन की थीम देकर काफी सूक्ष्म रूप में बनाया है जिसमें उन्होंने गणपति महाराज की सवारी मूषक को कोरोना  वैक्सीन लगाते हुए दिखाया है साथ ही  गणपति महाराज को भी वैक्सीन की बोतल में बिठाया है इसके साथ ही मूर्ति पूरी तरह इको फ्रेंडली है और गणपति  बाल रूप में है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या : दिव्यांग सपा नेता ने सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर बेंचकर सरकार को दिखाया आईना

संगठन के लोगो ने बताया कि मूर्ति को बाल रूप देने का उद्देश्य तीसरी लहर के प्रति लोगों को जागरूक करना है जिस तरह तीसरी लहर के लिए कहां जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक है उसी को देखते हुए भगवान गणेश का बाल रूप दिखाया गया है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है,वही  इस बार कोरोना काल  के चलते बाजारों में भगवन गणेश की मूर्ति खरीदने वालो की भी कमी देखी गयी क्योकि प्रशाशन ने भी सिमित संख्या में ही पंडाल लगाने की इजाजत दी गयी हे मूर्तिकार का कहना हे की इस बार पिछले वर्ष की भांति कुछ लोग जरूर आए हे लेकिन इस बार भी कोरोना के चलते काम बिलकुल भी नहीं हे।

 

संवाद365,नरेश तोमर

66063

You may also like