हरिद्वार: वायरल मैसेज से डाकखाने के बाहर लगी लंबी लाइनें… ये है वजह…

May 24, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के मुख्य डाकखाने में इन दिनों लंबी कतार लग रही है। लोग भारी संख्या में अपना खाता खुलाने के लिए डाकखाने का रुख कर रहे हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जिया उड़ रही है। बताया जा रहा है कि लोगों में ये भ्रम है कि सरकार की ओर से धनराशि मिलने वाली है। बता दें कि सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ही हरिद्वार कोतवाली होने के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए भी मुश्किल साबित हो रहा है।  हैरानी इस बात की है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ कि सरकार उनके अकाउंट में 10000 रुपए ट्रांसफर करेगी जिसके  बाद से बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। ऐसे में हरिद्वार पोस्ट मास्टर यू एस रावत का कहना है कि यह खाते इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत खोले जा रहे हैं इसकी कोई खास जानकारी नहीं है कि इन खातों में कोई धनराशि सरकार द्वारा आएगी या नहीं। यह खाते रेगुलर खाते की तरह ही आमजन के लिए खोले जा रहे हैं लेकिन ना जाने क्यों अचानक इन खातों को खुलवाने के लिए होड़ सी पैदा हो गई है जिसके चलते हमने शहर में अन्य पोस्ट ऑफिस में भी खातों को खोलने के लिए अधिकारियों की नियुक्त कर दी है। हमारे पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन भीड़ रोजाना काफी संख्या में आ रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=JdXVvigZ3HU

यह खबर भी पढ़ें-बागपत: किसान परिवार पर हमला… हमलावरों ने की दर्जन राउंड फायरिंग

संवाद365/नरेश तोमर 

50095

You may also like