हरिद्वार: 15 स्कूलों को नेटिस… लॉकडाउन में फीस भरने की कर रहे थे मनमानी

May 4, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में निजी स्कूलों द्वारा लॉकडाउन के बावजूद कुछ स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा कराने का दबाव डाल रहें है जिसके चलते निजी स्कूलों की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ डाली गई जनहित याचिका को जिला जज ने स्वीकार करते हुए 15 स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।  जिला जज ने सुनवाई करते हुए नोटिस का जवाब  जुलाई में देने को कहा है। याचिका हरिद्वार की रूल ऑफ ला एंड जस्टिस सोसायटी  के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ओर से डाली गई है। अधिवक्ता अरविन्द श्रीवास्तव  ने बताया कि माननीय जिला जज के न्यायालय में सोसायटी की ओर से जनहित याचिका दायर की गई, जिसमें मांग की गई कि जनपद में 15 स्कूलों द्वारा अभिभावकों का विभिन्न तरीके से शोषण करते हुए विभिन्न मदों से धन वसूली की जाती है, प्रत्येक वर्ष नियम के विरुद्ध डोनेशन शुल्क जमा कराया जाता है। इसके अलावा अन्य मदों में भी अभिभावकों से धन की वसूली की जाती है इसके लिए अब क़ानूनी लड़ाई जारी हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: अपने-अपने घरों की ओर लौटे लोग… दून से बसें हुई रवाना

यह खबर भी पढ़ें-ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में सेना ने किया डॉक्टर्स को सम्मानित

संवाद365/नरेश तोमर

49294

You may also like