Panchayat Elections: हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर बोले हरीश रावत, जनता से की ये अपील

September 22, 2022 | samvaad365

हरिद्वार में पंचायत चुनावों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार की जनता से अपील करते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता हमेशा से ही कांग्रेस का साथ है और उम्मीद है कि पंचायत चुनाव में भी हरिद्वार की जनता कांग्रेस पृष्ठभूमि के लोगों को जिताने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह पंचायत चुनाव प्रचार के लिए जरूर आते हैं लेकिन कई जगह कांग्रेस के कई कई लोग खड़े हैं, और श्राद्ध के दिन थे इसलिए उनका कोई कार्यक्रम नहीं बनाया गया है, इसलिए उन्होंने कहा की मैं बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रहा हूं, और चुनाव तक शायद हरिद्वार की जनता के बीच ना आ पाऊं। लेकिन उनका आग्रह है कि कांग्रेस पृष्ठभूमि के लोगों को जिताए . उन्होंने कहा कि पंचायत एक बार कांग्रेस के हाथों में छोड़िये, उसके बाद देखिए कि वह किस तरह का काम करते हैं। हरीश रावत ने कहा कि हमने कांग्रेस में कुछ लोगों को शामिल करवाया था जिन्होंने विधानसभा की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, उन लोगों के प्रति मेरा नैतिक दायित्व है कि वो चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस के एक से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, उनसे आग्रह है कि यदि वह परस्पर अपनी स्थितियों का आकलन कर चुके हैं, तो आप उनके पक्ष में खड़े हो जाइए। ताकि कांग्रेस पंचायत चुनाव में अधिकांश सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा सकें। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को पंचायत चुनाव में परस्पर तालमेल बैठाकर चुनावी जीत दर्ज कराने की बात कही है।

देखें वीडियो

 

संवाद 365, संदीप रावत

ये भी पढ़ें : आप ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले कांग्रेस के ही नेता पार्टी को करेंगे बर्बाद

81488

You may also like