..ये नशे में था और जंगल में आग लगा रहा था … अब पकड़ा गया है

May 14, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर बागेश्वर रेंज के छतिना के जंगलों में आग लागते हुए एक युवक को फॉरेस्ट के गश्ती दल ने रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी युवक नशे की हालत में जंगल में आग लगा रहा था. जिसे वन विभाग टीम ने  मौके से गिरफ्तार कर वन अधिनियम एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेज दिया है. वहीं प्रभागीय वनाधिकारी बागेश्वर ने बताया…..

”एक युवक को जंगल में आग लगाते वक्त हमारी गश्ती टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है. ये व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ा गया है जिसने हमारी टीम पर भी जानलेवा हमला किया. इस व्यक्ति को बागेश्वर रेंज कार्यालय लाया गया है और इसपर वन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.”—- बलवंत सिंह शाही ,वन प्रभागीय अधिकारी

इन दिनों उत्तराखंड के कई जंगल धूं धूं कर जल रहे हैं. ऐसे में आम नागरिकों की भी ये जिम्मेदारी है कि जंगलों की देख रेख करें न कि उनको आग के हवाले करें.

बागेश्वर/ हिमांशु गढ़िया

”खबरों के बेहतर अनुभव के लिए प्ले स्टोर से संवाद 365 का एप डाउनलोड करें”

यह खबर भी पढ़ें- ये है हिमालयन अस्पताल की स्माइल ट्रेन, जो 900 बच्चों को दे चुकी है मुस्कान

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वरः सड़क पहुंच गई जंगल…. कैसे होगा मंगल..? 

 

37571

You may also like